राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद राजकीय माडल स्कूल THANAGAZI, अलवर में सत्र 2022-2023 में कक्षा 6 से 9 में रिक्त सीटों के विरुद्ध प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इच्छुक छात्र एवं अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे सर्वप्रथम अपना registration 25 जून से 30 जून के मध्य ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन करवा दें। registration की अंतिम तिथि 30 जून 2021 रहेगी। आवेदकों की सूची 5 जुलाई 2021 को चस्पा कर दी जाएगी।
प्रवेश हेतु चयनित सफल आवेदकों की सूची दिनांक 8 जुलाई 2021 को जारी की जाएगी, साथ ही नवीं कक्षा में प्रवेश करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा 8 जुलाई को आयोजित की जाएगी। 6 से 9 में प्रवेश हेतु सफल विद्यार्थियों को 12 जुलाई से 15 जुलाई के मध्य TC सहित समस्त दस्तावेज जमा करवाने होंगे। कक्षा 11 में अभी केवल ऑनलाइन registration किया जा रहा है, प्रवेश प्रक्रिया हेतु निर्देश पृथक से जारी किए जाएंगे। कक्षा 10 एवं 12 में केवल सीबीएसई के छात्रों को ही नियमानुसार प्रवेश मिल सकता है।
नोट- इस वर्ष से माडल स्कूल में सर्वप्रथम संबंधित ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्राथमिकता मिलेगी तथा सीट रिक्त रहने पर ही शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
निवेदक- गोविंद राम शर्मा (प्रधानाचार्य, स्वामी विवेकानंद राजकीय माडल स्कूल THANAGAZI)
9414483968
अमर सिंह गुर्जर (प्रवेश प्रभारी)
9694005955
ऑनलाइन registration हेतु
www.svgmsthanagazi.in/Admission.html पर आवेदन करें।